Jail में बंद SP सांसद Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, Property कब्जाने का केस दर्ज | वनइंडिया हिंदी

2020-03-17 349

Another case has been registered against MP Azam Khan for seizing enemy property. The case has been registered at Azim Nagar police station on the Tehriar of Revenue Inspector Manoj Kumar. He has accused MP Azam Khan of encroaching enemy property in his Jauhar University.

सांसद आजम खान के खिलाफ शत्रु संपत्ति कब्जाने का एक और केस दर्ज किया गया है। ये केस राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर थाना अजीम नगर में दर्ज हुआ है। उन्होंने सांसद आजम खान पर उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति को चारदीवारी करते हुए कब्जे का आरोप लगाया है

#AzamKhan #Jail #PropertyCase